नक्सलबाड़ी (निज संवाददाता)। अधिकारी रेलवे स्टेशन पर अब कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस अब दो मिनट ठहरेगी। इससे स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी। शुक्रवार को इस स्टॉपेज का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस दिन खोरीबाड़ी-फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र की विधायक दुर्गा मुर्मू ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन की यात्रा का उद्घाटन किया। स्टॉपेज शुरू होने की खबर मिलते ही सुबह से ही अधिकारी रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर रेलवे कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय निवासी मौजूद थे। लंबे समय से ग्रामीण अधिकारी स्टेशन पर इस एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे। आम जनता की यह मांग पूरी होने पर पूरे इलाके में खुशी का माहौल है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अधिकारी से प्रतिदिन कई लोग कामकाज, इलाज या पढ़ाई के लिए सिलीगुड़ी जाते हैं। लेकिन ट्रेन नहीं रुकने के कारण उन्हें नक्सलबाड़ी या खोरीबाड़ी स्टेशन जाकर ट्रेन पकडऩी पड़ती थी। इससे समय और खर्च दोनों बढ़ जाते थे। अब अधिकारी स्टेशन पर कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस रुकने से यात्रियों की परेशानियां काफी कम हो जाएंगी।



