Sunday, November 16, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती को मिला पहला ‘पद्मविभूषण डॉ. मुरली मनोहर जोशी डिस्टिंग्विश्ड टीचर अवॉर्ड 2025’

खड़गपुर। आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए शुक्रवार शाम नई दिल्ली में आयोजित फेडरेशन ऑफ वर्ल्ड अकैडेमिक्स (एफ डबल्यू ए) के आठवें इंडस्ट्री-एकेडेमिया कॉन्क्लेव में “पद्मविभूषण डॉ. मुरली मनोहर जोशी डिस्टिंग्विश्ड टीचर अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार फेडरेशन ऑफ वर्ल्ड अकैडेमिक्स की ओर से पहली बार दिया गया है, जिसका उद्देश्य देश में शिक्षा के क्षेत्र में दूरदर्शी नेतृत्व और नवाचार को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर भारत सरकार के पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे और उन्होंने स्वयं यह सम्मान प्रो. चक्रवर्ती को प्रदान किया।

आईआईटी खड़गपुर ने शनिवार को इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल प्रो. चक्रवर्ती के व्यक्तिगत योगदान की स्वीकृति है, बल्कि संस्थान की शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार और सामाजिक प्रभाव की उत्कृष्ट परंपरा को भी और सशक्त बनाता है। संस्थान ने कहा कि प्रो. चक्रवर्ती का यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में नई प्रेरणा और दिशा प्रदान करेगा।

Popular Coverage