Monday, January 26, 2026
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज दुष्कर्म और हत्या मामला: सीबीआई नवम्बर में दाखिल करेगी सातवीं स्थिति रिपोर्ट

कोलकाता। राज्य संचालित आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पिछले साल अगस्त में हुई महिला जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या की गुत्थी अब भी पूरी तरह नहीं सुलझी है। इस मामले में सीबीआई नवम्बर में सातवीं स्थिति रिपोर्ट दाखिल करेगी।

सूत्रों के मुताबिक, यह रिपोर्ट 14 नवम्बर को कोलकाता के सियालदह स्थित ट्रायल कोर्ट में पेश की जाएगी। यही वही अदालत है जिसने पिछले साल दोषी संजय राय को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सीबीआई की नई रिपोर्ट में जांच अधिकारी शुरुआती जांच के दौरान कोलकाता पुलिस के कुछ अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका का ब्योरा भी देंगे। पीड़िता के माता-पिता के वकील कई बार यह सवाल उठा चुके हैं कि शुरुआती जांच में पुलिस ने गंभीर लापरवाही और साजिश के संकेत दिए। पीड़िता के माता-पिता ने हाल ही में सीबीआई पर भी आरोप लगाया था कि एजेंसी इस मामले में बड़े षड्यंत्र की जांच को ढीले ढंग से कर रही है। उनका कहना है कि नौ अगस्त की सुबह जब उनकी बेटी का शव अस्पताल परिसर के सेमिनार कक्ष से मिला था, तब अस्पताल के एक अधिकारी ने उन्हें फोन कर यह कहने की कोशिश की थी कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है।

12 सितम्बर को सीबीआई ने इस मामले में छठी रिपोर्ट दाखिल की थी। उसी दिन पीड़िता के माता-पिता के वकील ने अदालत में सवाल उठाया था कि आखिर किसके इशारे पर परिवार को गुमराह करने की कोशिश की गई थी।

Popular Coverage