Sunday, January 25, 2026
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

कर्सियांग में एडवेंचर टूरिज्म को नई उड़ान, 26 जनवरी से शुरू होगी पैराग्लाइडिंग

सिलीगुड़ी। सर्दी के मौसम में कर्सियांग घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए एक नया रोमांचक आकर्षण जुड़ने जा रहा है। अब पर्यटक कार्सियांग में पैराग्लाइडिंग का भी आनंद ले सकेंगे। पहाड़ों में एडवेंचर टूरिज्म को और अधिक आकर्षक बनाने के उद्देश्य से गोर्खा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) की ओर से यह पहल की गई है।
पर्यटक कर्सियांग के दूरपिनदाड़ा गांव से पैराग्लाइडिंग कर सकेंगे। यह उड़ान दूरपिनदाड़ा गांव से लेकर दूधिया बालासन नदी तक होगी, जिसकी अवधि लगभग 15 से 20 मिनट की होगी। इस दौरान पर्यटक पहाड़, जंगल, चाय बागान और नदी के मनोरम दृश्य ऊपर से देख सकेंगे। इस नए पैराग्लाइडिंग स्पॉट का उद्घाटन 26 जनवरी को किया जाएगा।
जिटिए के पर्यटन विभाग के प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉ. दावा गैलपो शेरपा ने बताया कि पर्यटकों में पैराग्लाइडिंग की काफी मांग है। पहाड़ के अन्य स्थानों पर भी पैराग्लाइडिंग को अच्छा बढ़ावा मिल रहा है। अब कर्सियांग आने वाले पर्यटक भी पक्षी की नजर से प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे। कर्सियांग में कुल 12 पैराग्लाइडर लाए गए है। प्रशिक्षित राइडरों के साथ पर्यटक पैराग्लाइडिंग कर सकेंगे।
कार्सियांग पैराग्लाइडिंग के प्रभारी आदित्य थापा ने कहा कि ट्रायल सफल रहा है और अब इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि, प्रति व्यक्ति शुल्क अभी तय नहीं किया गया है। जीटीए को उम्मीद है कि इस पहल से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

Popular Coverage