अलीपुरद्वार। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान 48 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। आज अलीपुरद्वार जंक्शन के वीआईपी लाउंज में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्वोत्तर सीमांत रेल के अलीपुरद्वार मंडल के डीआरएम देवेंद्र सिंह ने यह घोषणा की। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय रेलवे बोर्ड ने भूटान के ग्यालफू और समाच के साथ रेल संपर्क स्थापित करने के लिए 4033 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
जानकारी के अनुसार, छठ पूजा के अवसर पर रेलवे उत्तर बंगाल होते हुए बिहार के लिए कई ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। पूजा के दिनों में आम लोग सुगमता से अपने घर जा सकें, इसके लिए अलीपुरद्वार मंडल से 42 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों का ठहराव अलीपुरद्वार मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर होगा। इतना ही नहीं, छठ पूजा में शामिल होने जा रहे यात्रियों को इन ट्रेनों में चढऩे में कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर कड़ी नजर रखेगी। उल्लेखनीय है कि जहां रेलवे की यह पहल बिहारवासियों के लिए खुशी की बात है, वहीं राजनीतिक हलकों का मानना है कि आगामी बिहार चुनाव के मद्देनजर यह रेलवे के माध्यम से बिहार के वोट हासिल करने की भगवा खेमे की रणनीति है।



