अररिया (हि.स.)। नवनिर्मित अररिया-ठाकुरगंज रेल मार्ग के लोकार्पण के बाद जोगबनी-फारबिसगंज से सिलीगुड़ी के लिए ट्रेन चलाने की मांग उठनी शुरू हो गई है। जोगबनी-अररिया- सिलीगुड़ी रेलखंड पर जोगबनी से एक भी ट्रेन के नहीं चलाए जाने से सीमांचल कै रेल यात्री अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं और धीरे धीरे आक्रोश पनप रहा है।
उल्लेखनीय है की वर्तमान में सिर्फ एक जोड़ी पैसेंजर्स ट्रेन 15701 / 02 कटिहार से अररिया कोर्ट होते हुए सिलीगुड़ी के लिए दी गई है, जो यात्रियों की संख्या को देखते हुए ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है । इस ट्रेन में यात्रियों की बेतहाशा भीड़ होती है।यात्री भेड़ बकरी की तरह लदकर यात्रा करने को मजबूर हैं।
इस संदर्भ में कटिहार रेल मंडल की रेल परामर्श दात्री समिती के सदस्य एवं बिहार दैनिक रेल यात्री संघ की केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा ने डीआरएम, सीनियर डीसीएम तथा सीनियर डिविजनल ऑपरेटिंग मैनेजर को पत्र भेजकर वर्तमान में जोगबनी से सिलीगुड़ी टाउन के बीच परिचालित हो रही 15723/24 इंटरसिटी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर इसे अररिया से रहमतपुर, पौवाखाली,ठाकुरगंज होते हुए चलाए जाने की मांग की है।साथ ही ट्रेन का जोगबनी से प्रस्थान समय परिवर्तन कर प्रातः 6:30 बजे एवं सिलीगुड़ी टाउन से वापसी में अपराह्न 3:00 किए जाने को लिखा है।
इसके साथ ही राखेचा ने जोगबनी से सिलीगुड़ी के लिए एक पैसेंजर ट्रेन चलाए जाने का सुझाव दिया है, जो जोगबनी से अपराह्न 2:30 बजे खुलकर वापसी में सिलीगुड़ी से दूसरे दिन सुबह 6:00 बजे खुले l इसके साथ ही रक्सौल- जोगबनी के बीच परिचालित हो रही ट्रेन 15501/ 02 को त्रिसाप्ताहिक करते हुए इसका विस्तार न्यू जलपाईगुड़ी तक करने तथा पूजा स्पेशल 05737/38 नरकटियागंज -न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को नियमित करते हुए इसे त्रिसाप्ताहिक ट्रेन के रूप में चलाये जाने की मांग की गई।
कटिहार रेल डिवीजन के मुख्य परिचालन प्रबंधक ने श्री राखेचा को दूरभाष पर बताया की इन ट्रेनों को चलाए जाने की संभावना पर विभागीय रेल अधिकारीयों से बात कर रहे हैं,जिसके सुखद परिणाम आने की आशा की जा सकती है।
सांसद के रेल प्रतिनिधि सह डीआरयूसीसी के सदस्य विनोद सरावगी, रेल कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन,रेल यात्री संघ के सदस्य चंदन भगत आदि ने भी इन ट्रेनों के परिचालन हेतु सांसद प्रदीप सिंह से पहल किए जाने के अनुरोध किया है।



