मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद जिले में एक बार फिर बम बरामदगी से सनसनी फैल गई है। मंगलवार को डोमकल थानांतर्गत रायपुर क्षेत्र से पुलिस ने 10 सॉकेट बम बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों की सूचना पर डोमकल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी ली, जिसके दौरान ये बम बरामद हुए। घटना की जानकारी तुरंत बम निष्क्रिय दस्ते (बॉम्ब स्क्वॉड) को दी गई है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये बम किस उद्देश्य से और कहां से लाए गए थे।
इससे पहले सोमवार देर रात लालगोला थाना क्षेत्र के बाउसमारी गांव से भी आठ ताज़ा सॉकेट बम बरामद किए गए थे। उस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और मंगलवार को उन्हें लालबाग महकमा अदालत में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में यह तीसरी बार है जब मुर्शिदाबाद जिले में बम बरामद किए गए हैं। कुछ दिन पूर्व ही बेलडांगा थाना क्षेत्र के शुरुलिया गेटपाड़ा इलाके में ज़मीन के पास झाड़ियों में पड़े आठ सॉकेट बम मिलने से भी इलाके में हड़कंप मच गया था। लगातार हो रही इन घटनाओं से पूरे जिले में चिंता और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने बताया कि सभी मामलों की जांच तेज कर दी गई है और संदिग्ध तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।



