देह व्यापार का पर्दाफाश, युवक व युवती गिरफ्तार
बागडोगरा (निज संवाददाता)। स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए गुप्तचर विभाग ने एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया। रविवार शाम को माटीगाड़ा के एक नामी शॉपिंग मॉल में गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के गुप्तचर विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान एक युवक और एक युवती को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर माटीगाड़ा थाने की पुलिस को सौंप दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंपासारी निवासी विवेक कुमार महतो और दार्जिलिंग की रहने वाली एक युवती के रूप में हुई है। इस दिन दोनों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया। पूरी घटना की जांच माटीगाड़ा थाने की पुलिस कर रही है।