Saturday, November 8, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

नेपाल में अशांति के कारण पानीटंकी सीमा के बाजार सूने, कारोबारी चिंतित

सिलीगुड़ी। नेपाल में अशांति के कारण सिलीगुड़ी के सीमावर्ती बाजार खाली पड़े है। भारत-नेपाल सीमा पानीटंकी बाजार जो आमतौर पर नेपाली खरीदारों से गुलजार रहता है, वहां बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। जिसे लेकर कारोबारी चिंतित है। दरअसल, नेपाल में पिछले तीन दिनों से जारी राजनीतिक उथल-पुथल और अराजकता की स्थिति का सीधा असर सीमावर्ती भारतीय इलाकों पर पड़ने लगा है। हालात को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है। सीमा बंद होने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। इसका सबसे बड़ा असर भारत-नेपाल सीमा पानीटंकी बाजार पर दिखाई दे रहा है।

शुक्रवार को बाजार पूरी तरह सुनसान नजर आया। दुकानदार सुबह से शाम तक ग्राहकों का इंतजार करते रहे, लेकिन सीमा सील होने के कारण नेपाल से एक भी खरीदार बाजार नहीं पहुंच सके। इससे यहां का कारोबारी माहौल बुरी तरह प्रभावित हुआ। कारोबारियों ने बताया कि तीन दिन से नेपाल में जारी अशांति का असर सीधे-सीधे व्यापार पर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि तीन दिनों से नेपाल से एक भी ग्राहक नहीं आया, जिससे बाजार को लगभग करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। अगर यही स्थिति आगे भी बनी रही तो व्यापारियों को कारोबार छोड़कर दूसरी जगह पलायन करने की नौबत आ सकती है।

Popular Coverage