लोगों ने की रास्ते की मरक्वमत की मांग
उदलाबाड़ी (निज संवाददाता)। उदलाबाड़ी के उत्तर छोर से पाथरझोड़ा की ओर जाने वाला अत्यंत जर्जर रास्ता हाल ही में उत्तरबंग विकास विभाग द्वारा नए सिरे से पेवर ब्लॉक लगाकर पुनर्निर्माण किया गया है। उदलाबाड़ी डीपो पाड़ा स्थित एसडीएम स्मृति बालिका विद्यालय से लेकर मानाबाड़ी प्राथमिक विद्यालय तक कुल 2 किलोमीटर 300 मीटर लंबे इस सड़क मार्ग को 5 मीटर चौड़ा करके पक्की सड़क में बदला गया है। अब इस रास्ते पर वाहन तेज़ी से चल रहे हैं। हालांकि इस रास्ते की शुरुआत, यानी राजमार्ग के उदलाबाड़ी चौरास्ता मोड़ से मात्र 75-80 मीटर की दूरी तक का जो हिस्सा जर्जर हालत में है, उसे क्यों नहीं मरक्वमत किया गया, यह बात स्थानीय लोगों की समझ से बाहर है।
इस हिस्से में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे इस मार्ग से टोटो आदि वाहन अक्सर पलट जा रहे हैं। गड्ढों में जमा गंदा पानी वाहनों की आवाजाही के वञ्चत लोगों को भिगों रहा है। खासकर स्कूल जाने वाले दोनों स्कूलों के छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी रतन अग्रवाल और श्रवण कुमार गुप्ता का कहना है कि इस हिस्से में रोज़ाना छोटे-मोटे हादसे हो रहे हैं। इस 75-80 मीटर लंबे हिस्से के बाद ही रेलवे का अंडरपास आता है और उसके आगे से नया बना हुआ पक्का सड़क शुरू हो जाता है।
यदि यह छोटा-सा हिस्सा भी शीघ्र मरक्वमत कर दिया जाए, तो आवागमन पूरी तरह से सुगम हो जाएगा। यही कारण है कि इस हिस्से के पुनर्निर्माण की मांग ज़ोर पकड़ रही है। इस विषय पर ओदलाबाड़ी ग्राम पंचायत के उप प्रधान तासिरुल हक़ ने कहा कि सड़क के इस हिस्से को जल्द से जल्द मरक्वमत कराने के लिए उत्तरबंग विकास विभाग का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा।



