जलपाईगुड़ी (निज संवाददाता)। कुछ दिन पहले ही जिला प्रशासन की ओर से एनबीएसटीसी की बसों के माध्यम से संप्रीति यात्रा की औपचारिक शुरुआत की गई थी। रविवार को शहर के मदरसा मैदान से सरकारी बस द्वारा पर्यटकों को इस यात्रा पर ले जाया गया। अतिरिक्त जिला शासक (पर्यटन) प्रीयदर्शिनी भट्टाचार्य ने बताया कि पर्यटक स्वयं बुकिंग कर इस यात्रा में शामिल हुए।
आज मदरसा मैदान से बस को अतिरिक्त जिला शासक, जलपाईगुड़ी नगरपालिका की अध्यक्ष पापिया पाल और उपाध्यक्ष सैकत चटर्जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला प्रशासन की पहल पर, सूचना व संस्कृति विभाग तथा एनबीएसटीसी के सहयोग से यह संप्रीति यात्रा शुरू की गई है। इस यात्रा के माध्यम से जिले के विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है।