Sunday, January 25, 2026
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला व तीन बच्चों के शव बरामद, चार दिन से थे लापता

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिले हैं। गुरुवार को अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवारा पुल के पास गंडक नदी से चारों शव बरामद किए गए। मृत महिला पिछले चार दिनों से बच्चों के साथ लापता थी। अहियापुर थाना की पुलिस मौके पर जांच कर रही है। फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। मृत महिला की पहचान ऑटो चालक कृष्ण मोहन की पत्नी ममता के रूप में हुई है। ममता कुछ दिन पहले अपने तीन बच्चों के साथ अचानक घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद पति ने अहियापुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित पति कृष्ण मोहन ने बताया कि वह काम पर गया हुआ था। उसी दौरान उसकी पत्नी बच्चों को लेकर घर से निकल गई थी। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर आसपास काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों के अनुसार, ममता बिना किसी को बताए घर से निकली थी और जरूरी सामान भी साथ नहीं ले गई थी।

परिजनों ने आशंका जताई है कि ममता और उसके बच्चों का अपहरण कर हत्या की गई है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कांतेश मिश्रा ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।

Popular Coverage