Sunday, November 16, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को 5 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की

लखनऊ। भारत ए ने शुक्रवार को लखनऊ में खेले गए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ए को पांच विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने अंतिम दिन टी के पहले 412 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की।

इस ऐतिहासिक जीत में केएल राहुल और बी.साई सुदर्शन के शानदार शतकों का योगदान रहा। राहुल ने नाबाद 176 रन बनाए, जबकि सुदर्शन ने 100 रनों की तेज पारी खेली। कप्तान ध्रुव जुरेल ने तेजी से 50 रन बनाकर टीम को यादगार जीत तक पहुंचाया।

यह जीत भारतीय फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 400+ रनों के केवल छठवें सफल रन चेज़ के रूप में दर्ज की गई। इससे पहले का उच्चतम लक्ष्य 2010 में दलीप ट्रॉफी फाइनल में वेस्ट जोन ने 536 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट से पूरा किया था।

भारत में फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी सफल रन चेज़:

536 – वेस्ट जोन ने दक्षिण जोन को 3 विकेट से हराया (2010)

501 – साउथ जोन ने इंग्लैंड ए को 6 विकेट से हराया (2004)

480 – रेस्ट ऑफ इंडिया ने मुंबई को 4 विकेट से हराया (2016)

424 – कॉमनवेल्थ XI ने बंगाल CM’s XI को 1 विकेट से हराया (1964)

421 – रेस्ट ऑफ इंडिया ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया (1982)

412 – भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को 5 विकेट से हराया (2025)

Popular Coverage