कोलकाता। दुर्गा पूजा की शुरुआत से पहले ही मूसलाधार बारिश ने कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश ने महानगर को पूरी तरह जलमग्न कर दिया। नतीजतन यातायात से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी तक सब ठप हो गई है। इस अभूतपूर्व स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई अहम फैसले किए हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में आज मंगलवार से ही छुट्टी घोषित कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बाबत आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही आईसीएसई और सीबीएसई से जुड़े प्राइवेट स्कूलों को भी अगले दो दिन यानी 24 और 25 सितंबर तक छुट्टी देने का अनुरोध किया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने भी एक्स पर घोषणा की कि 23, 24 और 25 सितंबर को सभी स्कूल और उच्च शिक्षा संस्थान बंद रहेंगे। इस तरह तय समय से तीन दिन पहले ही पूजा की छुट्टियां शुरू हो गई हैं।
कोलकाता विश्वविद्यालय ने मंगलवार को होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। विश्वविद्यालय ने बयान जारी कर कहा कि नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। कॉलेज स्ट्रीट कैंपस पूरी तरह जलमग्न है, जहां तक कि विश्वविद्यालय परिसर में खड़ी गाड़ियां भी पानी में डूब गई हैं। इसी तरह जादवपुर विश्वविद्यालय ने भी आज की सभी कक्षाएं और बैठकों को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री ने सभी विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन क्लास आयोजित करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि बहुत जरूरी न हो तो लोग घर से बाहर न निकलें। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि यदि वे ऑफिस नहीं आ पाते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होगी। साथ ही प्राइवेट कंपनियों से भी अपील की कि वे मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए कर्मचारियों को छुट्टी दें। ममता ने कहा, “क्या लोग अपनी जान जोखिम में डालकर काम पर जाएंगे? यह मानवीय दृष्टिकोण से ठीक नहीं है।”
लगातार बारिश और पानी भरने से अब तक महानगर में सात से आठ लोगों की मौत बिजली के करंट लगने से हो चुकी है। इस पर मुख्यमंत्री ने बिजली कंपनी सीईएससी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि बार-बार तारों को ठीक करने को कहा गया, लेकिन लापरवाही बरती गई। ममता ने मृतकों के परिवारों को सीईएससी की ओर से नौकरी और मदद देने की भी मांग की।
उल्लेखनीय है कि बारिश से कोलकाता का बड़ा हिस्सा जलमग्न है। बस सेवाएं बाधित हैं, रेल पटरी और बस टर्मिनस पानी में डूबे हैं। मेट्रो की ब्लू लाइन पर आंशिक सेवा बंद है। कई मोहल्लों में लोग घरों में कैद हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी है कि ज्वार के पानी से स्थिति और बिगड़ सकती है, इसलिए लोगों को पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए।



