Thursday, August 28, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

मेघायल से अपहृत नाबालिगा को एनजेपी जीआरपी ने ट्रेन से किया बरामद

सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। एनजेपी जीआरपी ने एक सूचना से बड़ी कार्रवाई करते हुए मेघालय से अपहृत हुई एक नाबालिगा को कटरा-कामाया एक्सप्रेस ट्रेन से सही सलामत बरामद कर लिया। इस दौरान युवती के साथ मौजूद एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मेघालय से एक नाबालिगा को अपहरण कर ट्रेन के जरिए ले जाने की सूचना मेघालय एसपी ने सिलीगुड़ी एसआरपी को दी थी। इसके बाद एसआरपी के निर्देश पर एनजेपी जीआरपी ने सर्च अभियान शुरू किया। टीम ने एनजेपी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, फूट ओवर ब्रिज और गुवाहाटी से आने वाली सभी ट्रेनों में सघन तलाशी अभियान चलाया। कई घंटों की मेहनत के बाद जीआरपी को सफलता मिली। आज शाम साप्ताहिक कटरा-कामाया एक्सप्रेस के जनरल बोगी से नाबालिगा को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

एनजेपी जीआरपी के आईसी पाशांग आर. शेर्पा ने बताया कि युवती के साथ मौजूद युवक को अपहरण के संदेह में हिरासत में लिया गया है। मामले की जानकारी मेघालय पुलिस को दे दी गई है। मेघालय पुलिस के आने के बाद नाबालिगा और आरोपी युवक को सौंप दिया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Popular Coverage