Sunday, November 16, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

राजभवन परिसर में शिव मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा

 

राज्यपाल व सीएम ने राज्य वासियों के सुख-शांति हेतु की प्रार्थना

गंगटोक। सावन मास के दूसरे पावन सोमवार को सिक्किम के राजभवन में नवनिर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूजा अत्यंत श्रद्धा और विधिपूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने विधिविधान से पूजा-अर्चना की, जिसमें राज्य के मुक्चयमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। पूजा-अर्चना के पश्चात राज्यपाल एवं सीएम ने प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की।

समारोह की पावनता को और बढ़ाते हुए दोनों माननीयों ने मंदिर परिसर में रुद्राक्ष एवं बेल वृक्ष के पौधों का रोपण किया, जो शिव तत्व की शाश्वतता तथा पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है। यह कार्य राज्य में पर्यावरणीय चेतना और प्राकृतिक संतुलन के संदेश को भी सुदृढ़ करता है। मंदिर के समीप निर्मित पवित्र जलकुंड में मछलियों का विसर्जन भी श्रद्धापूर्वक किया गया, जिसमें गोल्डफिश और कोई कार्प जैसी प्रजातियों को छोड़ा गया, जो धार्मिक आस्था के साथ-साथ जैव विविधता संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है। समारोह के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर राज्य के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें कैबिनेट सचिव वीबी पाठक, मुक्चय सचिव आर. तेलांग, मुक्चयमंत्री के प्रधान सचिव शंकर देव ढकाल, जीओसी 17 माउंटेन डिविजन मेजर जनरल एमएस राठौर, मत्स्य पालन विभाग की सचिव रोशनी राई सहित अन्य विभागों के अधिकारी, राजभवन के कर्मचारी एवं आमंत्रित अतिथि शामिल थे।

Popular Coverage