पटना, (हि.स.)। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज पटना में समापन हो गया। आखिरी दिन पटना के गांधी मैदान में सभा को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकसभा चुनावों में बिहार की जनता ने भाजपा को वोट दिया लेकिन उन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। केंद्र की सरकार फैक्ट्री गुजरात में लगाते हैं और मजदूर यहां से ले जाते हैं। ऐसे लोगों को बिहार के लोग हल्दी लगाना जानते हैं। इस बार (विधानसभा चुनाव) में ये नहीं चलेगा।
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर वोट की चोरी की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी चालाकी से फर्जी वोट जोड़े जा रहे है। ऐसे में इन लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। इस चुनाव में आपलोग अपनी ताकत दिखा दीजिए। पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी के कारण महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में अपने ऊपर दर्ज केस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों पर एफआईआर कराया जा रहा है लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा, ‘ऐसे थोड़े ही लालू जी का बेटवा डरा जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म जेल में हुआ था। कितना भी तंग कर लीजिए तेजस्वी झुकेगा नहीं, न लालू झुका न तेजस्वी झुकेगा।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने नीतीश कुमार की सरकार को नकलची सरकार बताया । उन्होंने कहा कि हमने ऐलान किया था कि सरकार आने पर पेंशन बढ़ाएंगे, बिजली फ्री करेंगे, डोमिसाइल कानून बनाएंगे, माई-बहिन मान योजना लाएंगे। हमारी सभी घोषणाओं की यह सरकार नकल कर रही है। ये लोग नकल तो कर सकते हैं लेकिन विजन नहीं ला सकते हैं। इसलिए आप लोगों को तय करना है कि डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ओरिजनल।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज पटना में समापन हो गया। इसकी शुरुआत 17 अगस्त को रोहतास से हुई थी। 23 जिले और 50 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुजरती हुई ये यात्रा 30 अगस्त को आरा पहुंची थी। इस दौरान 13 किलोमीटर का सफर तय किया गया। 16 दिनों की इस यात्रा में मुकेश सहनी और दीपांकर भट्टाचार्य समेत बिहार और देशभर के इंडिया गठबंधन के कई घटक दलों के बड़े नेता भी शामिल हुए।