मालदा (निज संवाददाता)। जिले के हरिश्चंद्रपुर के रंगईपुर गांव में एक गृहिणी को दहेज न लाने पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। साथ ही साथ हाथों को जलाने और बिजली का झटका देने का आरोप गृहिणी के पति व अन्य पर लगा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरक्रतार कर लिया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार हरिश्चंद्रपुर-2 ब्लॉक के सुल्ताननगर ग्राम पंचायत के सारनपुर गांव निवासी जाकिर हुसैन की सबसे बड़ी बेटी शाहिदा सुल्ताना का निकाह पांच साल पहले रंगईपुर गांव निवासी तारिकुल इस्लाम से हुआ था।
उसके दो बच्चे हैं। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले गृहिणी को दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया करते थे। आरोप है कि शादी के पांच दिनों के बीच ससुराल में सास ने बहू के हाथ को गर्म तवे पर रख कर जला दिया। गृहिणी को तीन दिन से खाना भी नहीं दिया गया। उसे पीटा गया और बिजली का झटका दिया गया।
बिजली के झटके दिए जाने पर गृहिणी की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे बेहोशी की हालत में पाया।
लोगों ने घटना की सूचना थाने को दी। खबर मिलते ही हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गृहिणी को हरिश्चंद्रपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने पति को गिरक्रतार कर लिया है। पूछताछ में पति ने दावा किया है कि उसके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।



