Saturday, November 8, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

शहीद दिवस के उपलक्ष में चामूर्ची में स्थापित की जाएगी मेजर दुर्गा मल्ल की प्रतिमा

 

चामूर्ची (निज संवाददाता)। शहीद मेजर दुर्गा मल्ल स्मृति प्रतिष्ठान द्वारा आगामी 25 अगस्त को प्रथम गोर्खा शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के शहादत दिवस के उपलक्ष में चामूर्ची बाजार इलाके में मेजर दुर्गा मल्ल का प्रतिमा (सालिग) स्थापित करने एवं नेपाली भाषा मान्यता दिवस आयोजन को लेकर चामूर्ची गोरखा भवन में सभा संपन्न हुई। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ संस्कृत प्रेमी अर्जुन कागते ने की। वही सभा का संचालन संस्था के सचिव सुजीत बरेली द्वारा किया गया।
आज के सभा में शहीद मेजर दुर्गा मल्ल स्मृति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष संदीप छेत्री, उपाध्यक्ष श्याम थापा, कोषाध्यक्ष सरन सेंचुरी सहित विशिष्ट समाजसेवी दिलीप योल्मो, जय बहादुर विश्वकर्मा, नीरज छेत्री, श्रीमती रुथ परियार, बुलबुल तमांग सहित कई व्यक्तिगण उपस्थित थे। शहीद दुर्गा मल्ल स्मृति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष संदीप छेत्री ने बताया प्रतिष्ठान द्वारा प्रतिवर्ष गोरखा जाति के विभिन्न सांस्कृतिक उत्सव एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 25 अगस्त 1944 को आजाद हिंद फौज के स्वतंत्रता सेनानी मेजर दुर्गा मल्ल को ब्रिटिश हुकूमत ने फांसी की सजा दी थी। उन्होंने हंसते-हंसते देश की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी थी।
उन्हीं की याद में 25 अगस्त को शहीद दिवस के रूप में मेजर दुर्गा मल्ल की शहादत को याद किया जाता है। उन्हीं के इस शहादत दिवस के उपलक्ष में चामूर्ची बाजार में 13 फीट की विशाल दुर्गा मल्ल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही नेपाली भाषा मान्यता दिवस को कार्यक्रम भी मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम उत्तर बंगाल एवं पूरे डुआर्स व्यापी होगा। जिसमें उत्तर बंगाल से कई विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज प्रतिष्ठान के प्रतिनिधियों को लेकर अहम बैठक की गई। जिसमें कई विषयों पर आलोचना हुई।

Popular Coverage