सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। फोर लेन एलिवेटेड सड़क निर्माण कार्य के दौरान चेकपोस्ट इलाके में सड़क किनारे स्थित दुकानों को तोड़ा गया था। इसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने दोबारा अपनी दुकानें लगानी शुरू कर दीं, लेकिन कुछ दिन पहले नगर निगम की ओर से फिर से अभियान चलाकर सभी अस्थायी दुकानों पर जेसीबी चला दिया गया। इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय व्यवसायियों ने कड़ा विरोध जताया और नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए। इसी बीच बीते शुक्रवार को भक्ति नगर थाना अंतर्गत रहने वाले आकाश यादव नामक युवक ने आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि आकाश यादव चेकपोस्ट में फल दुकान चलाता था। दुकान टूट जाने से वह बेहद परेशान था, क्योंकि उसी दुकान से पूरे परिवार का खर्च चलता था। इसी मानसिक दबाव में उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। इस घटना से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग शुक्रवार को चेकपोस्ट पर जमा हुए और लगातार चलाए जा रहे दुकानों को हटाने के अभियान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि दुकानदारों के आजीविका के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि उन्हें बार-बार इस तरह की कार्रवाई का सामना न करना पड़े। विरोध प्रदर्शन की खबर मिलते ही भक्ति नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को शांत करा कर विरोध प्रदर्शन खत्म कराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह लोग वृहत आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन को लेकर भारी संया में पुलिस बल की तैनाती रखी गई थी।