सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डीसीपी ट्रैफिक और वेस्ट जोन विश्वचांद ठाकुर का तबादला कर दिया गया है। उन्हें नई जिमेदारी हावड़ा नॉर्थ डीसीपी के रूप में दी गई है। इस संबंध में तबादले की आधिकारिक निर्देशिका गुरूवार रात को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस मुख्यालय पहुंची।
उल्लेखनीय है कि डीसीपी विश्वचांद ठाकुर ने पिछले वर्ष सितंबर में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस में कार्यभार संभाला था। बीते एक साल से वे ट्रैफिक और वेस्ट जोन की जिमेदारी निभा रहे थे। सिलीगुड़ी को जाम मुक्त करने के लिए उन्होंने टोटो वाहनों में बारकोड लगाने और रूट निर्धारण जैसे अहम फैसले लिए। इन कदमों के चलते शहर में जाम की समस्या में पहले की तुलना में काफी कमी आई।
इसके अलावा दुर्गा पूजा कार्निवल को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में भी उनकी भूमिका बेहद सराहनीय रही थी। हाल ही में नवान्न चलो अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए भी डीसीपी विश्वचांद ठाकुर को विशेष तौर पर बुलाया गया था। अब डीसीपी विश्वचांद ठाकुर को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन से तबादला कर हावड़ा नॉर्थ में डीसी पद पर किया गया है।