सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। सिलीगुड़ी नगर निगम एवं सिलीगुड़ी नगर युवा कल्याण विभाग के साझा तत्वावधान में आज ‘खेला हबे’ दिवस मनाया गया। इसके साथ ही सिलीगुड़ी मेयर अंतर कोचिंग कैम्प फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आज उद्घाटन किया गया। स्थानीय कंचनजंगा स्टेडियम मैदान में ‘खेला हबे’ दिवस एवं फुटबॉल मैच का उद्घाटन मेयर गौतम देव ने किया। इस अवसर पर डिप्टी मेयर रंजन सरकार, नगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, एक नंबर बोरो कमेटी के चेयरमैन गार्गी चटर्जी, 12 कैम्प वार्ड के पार्षद बासुदेव घोष उपस्थित थे।
आज खेल शुरू होने से पहले फुटबॉल खिलाडिय़ों के साथ हाथ मिलाकर मेयर गौतम देव ने परिचय ग्रहण किया। प्रतियोगिता में कुल 12 कोचिंग कैम्प हिस्सा ले रहा है। अगले पांच दिनों तक यह प्रतियोगिता चलेगी। इसमें 13 साल से कम उम्र तक के बच्चे खेल रहे हैं।