Sunday, November 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

सीएम हेमंत ने 975 शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स को स्कूटी, लैपटॉप और तीन-तीन लाख रुपये

रांची (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में आयोजित एक कार्यक्रम में 975 नवनियुक्त स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों, सहायक आचार्यों और प्रयोगशाला सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होंने झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित वर्ष 2025 के मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

इन्हें 125 सीसी की स्कूटी, लैपटॉप, मोबाइल फोन और 3 लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के टॉपर्स को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को समग्र रूप से मजबूत बनाने पर फोकस कर रही है। उन्होंने राज्य के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय में को-एजुकेशन शुरू करने की भी घोषणा की।

अगले सत्र से यह विद्यालय में लड़कियों का भी नामांकन किया जाएगा। सोरेन ने कहा कि सरकार नेतरहाट की तर्ज पर तीन और विद्यालय खोलेगी। राज्य में शैक्षणिक सुधार के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “सरकारी विद्यालय अब निजी स्कूलों से पीछे नहीं रहेंगे। हमारी कोशिश है कि यहां पढ़ने वाले बच्चों को भी वही संसाधन और अवसर मिलें।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई और करियर के लिए किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी न हो, इसके लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 15 लाख रुपये तक का लोन बिना गारंटी उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, विदेश में उच्च शिक्षा के लिए शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति की सुविधा भी दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना और झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव की भी औपचारिक शुरुआत की गई। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री संजय प्रसाद यादव, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, राज्यसभा सांसद महुआ माजी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Popular Coverage