दिनहाटा (संवाददाता)। दिनहाटा-2 प्रखंड के श्यामगंज में ग्रामीणों ने बीएसएफ पर बांग्लादेश सीमावर्ती सड़क पर बने एक पुल से आवाजाही रोकने का आरोप लगाया है। इसे लेकर स्थानीय निवासियों ने आज इलाके में पथ अवरोध कर विरोध-प्रदर्शन किया। बाद में, बीएसएफ, साहेबगंज पुलिस स्टेशन और जनप्रतिनिधियों के बीच एक बैठक के माध्यम से समस्या का समाधान किया गया और कुछ घंटों के बाद अवरोध हटा लिया गया।
जानकारी के अनुसार, उक्त प्रखंड के नाजिरहाट, श्यामगंज, दिगलटारी, छोटो गारोलझोरा और अन्य आसपास के इलाकों के लोगों को साहेबगंज सहित विभिन्न क्षेत्रों में जाने के लिए फुलकुमारी नदी पार करनी पड़ती है। एक समय में लोग वहां नौका से नदी पार करते थे। बाद में, सीमा सड़क और कांटेदार तार की बाड़ के निर्माण के दौरान इस नदी पर एक पुल का निर्माण किया गया। इस पर से एक बड़े इलाके के लोग आवागमन करते हैं। लेकिन ग्रामीणों की शिकायत है कि बीएसएफ पिछले कई दिनों से किसी को भी उस पुल पर आने-जाने नहीं दे रही है। इसके विरोध में ही आज सबेरे 11 बजे से ग्रामीणों ने पथ अवरोध शुरु किया, जिसमें गांव के महिला-पुरुष आदि शामिल हुए।
इधर, इसकी सूचना मिलने पर साहेबगंज थाना प्रभारी अजीत कुमार शाह एक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सीमा पर तैनात बीएसएफ से बातचीत शुरू की। बातचीत के बाद समस्या का समाधान हुआ और अवरोध हटा लिया गया। बातचीत में तय हुआ कि उस इलाके में आने-जाने वाले निवासियों को पहचान पत्र जारी करने का काम जल्द ही शुरू होगा। साहेबगंज थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि बीएसएफ से बातचीत हुई है कि जो लोग उस इलाके के निवासी के तौर पर उस पुल से यात्रा करेंगे, उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। ऐसी स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत का मुखिया ही पहचान पत्र जारी करेगा।



