सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। सिलीगुड़ी एवं आस-पास के क्षेत्रों में अगले दो-चार वर्षों में बीस 5 स्टार होटल लांच होने वाला है। इनमें से कुछेक होटलों के काम चल भी रहे हैं। ऐसा आज उद्योग एवं वाणिज्य के लिए ढ़ांचागत विकास को लेकर सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) ने कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई), इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) एवं क्रेडाई के साथ आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में बताया गया। स्थानीय माटीगाड़ा के हिमाचल विहार स्थित एसजेडीए सभागार में आयोजित इस बैठक में इन संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक के बाद एसजेडीए के चेयरमैन दिलीप दूगड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि लोगों के विचार-विमर्श के साथ काम करना होगा। उसी कड़ी में आज सभी हितधारकों के साथ बैठक की गई। इस तरह की बैठकों का सिलसिला चलता रहेगा। इसके बाद तमाम व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक और बाजार समितियों के साथ भी बैठक की जायेगी। उनके सुझाव, उनके अभाव एवं अभियोग को सुनकर आवश्यकता के अनुसार विकास कार्य किये जायेंगे। हमने भी बताया कि हम ञ्चया करना चाहते हैं। उनसे सुझाव भी मांगे गये।
दिलीप दूगड़ ने एक सवाल के जवाब में बताया कि सिलीगुड़ी एवं आस-पास के इलाकों में करीब 20 पांच सितारा होटल आने वाले हैं। ताज ग्रुप, आईटीसी ग्रुप के इन होटलें पर प्रथम चरण में 5000 करोड़ रूपये तथा दूसरे चरण में 5000 करोड़ रूपये के निवेश होंगे। मुक्चयमंत्री द्वारा यहां कांवेशन सेन्टर बनाने की घोषणा की जा चुकी है। इन सब होटलों एवं निवेश के बाद यह क्षेत्र एक पर्यटन हब के रूप में परिणत हो जायेगा। इसके अलावा इस क्षेत्र में रियल एस्टेट के करीब 50 हजार करोड़ रूपये के काम सिलीगुड़ी में चल रहा है।
दिलीप दूगड़ ने कहा कि इस बैठक में सीआईआई, आईसीसी एवं के्रडाई ने दीर्घ लक्विबत मांग लैंड यूज्ड डेवलपमेंट कंट्रोल पलान को संशोधित करने की मांग की। यह 1999 के बाद 2002 में संशोधित हुआ था। उसके बाद से 25 साल में शहर का काफी विकास और विस्तार हुआ। शहर एवं गांव एकाकार हो गये हैं। यह काम हम आईआईटी खडग़पुर के साथ बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं। इस मुद्दे पर पिछले सप्ताह नगरपालिका एवं शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम के साथ बातचीत हुई है।
एसजेडीए चेयरमैन ने आगे बताया कि एसजेडीए के एलयूसीसी सिस्टम को और उन्नत बनाया जा रहा है। पिछले दो महीने से अपग्रेडेशन का काम चल रहा है। पहले कुछ समस्याएं थी, जिसे दूर कर दिया गया है। अब से एलयूसीसी सर्टिफिकेट भी लोगों को ऑनलाइन ही प्राप्त हो जायेगा।
दिलीप दूगड़ ने आज साहूडांगी में टी पार्क का दौरा किया एवं बताया कि टी पार्क को मॉडल टी पार्क बनाया जायेगा। इसके अलावा साहूडांगी में विद्युत शवदाह गृह के काम-काज का भी उन्होंने जायजा लिया एवं बताया कि काम अगले दिसंबर के बजाय नवक्वबर में ही पूरा कर लिया जायेगा।
अगले कई साल में सिलीगुड़ी एवं आस-पास के क्षेत्रों में बीस 5 स्टार होटल खुलेंगे : दिलीप दूगड़
