सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। अगले सप्ताह से सिलीगुड़ी एवं आस-पास के क्षेत्रों के प्रत्येक बाजार का परिदर्शन किया जायेगा एवं समस्याओं को सुनकर समाधान की योजना बनायी जायेगी। ऐसा सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के चेयरमैन दिलीप दूगड़ ने बताया। उन्होंने आज व्यवसायिक संगठनों से मुलाकात की कड़ी में आज वृहत्तर सिलीगुड़ी खुदरा व्यवसायी समिति के साथ बैठक की। इस संगठन में 103 संगठन अनुमोदित हैं। इनमें से कुछेक संगठनों के साथ एसजेडीए में बैठक की गई। दिलीप दूगड़ ने कहा कि करीब दो घंटे तक बैठक चली। सकरात्मक बैठक में समिति के प्रतिनिधियों ने बहुत सारी बातें बताई। समस्या और समाधान पर चर्चा हुई। बैठक में वृहत्तर सिलीगुड़ी खुदरा व्यवसायी समिति के सभापति परिमल मित्र, महासचिव विप्लब राय मुहुरी, वाइस चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, सीईओ आदि ने भाग लिया।
दिलीप दूगड़ ने कहा कि सिलीगुड़ी शहर बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। इसे नया मॉडल शहर बनाने की जरूरत है एवं इसके लिए सुसंगठित योजना बनाना जरूरी है। वैसे मेयर गौतम देव एवं एसजेडीए के अधिकारियों को साथ लेकर अगले सप्ताह से वे प्रत्येक बाजार का परिदर्शन करेंगे एवं उनकी समस्याओं को सुनेंगे। क्या समस्या है एवं क्या समाधान करने की जरूरत है, सब के लिए प्लान बनाना होगा तभी शहर को नया रूप दिया जा सकेगा। आज की बैठक में आलूपट्टी व्यवसायी समिति, चंपासारी मोड़, एसजेडीए मार्केट काम्प्लेक्स व्यवसायी समिति, तेंजिंग नोरगे व्यवसायी समिति, सिलीगुड़ी जंक्शन व्यवसायी समिति, हॉकर्स कॉर्नर व्यवसायी समिति आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
अगले सप्ताह से हर बाजार का किया जायजा परिदर्शन : दिलीप दूगड़
