बागडोगरा (निज संवाददाता)। राजबंशी क्षत्रिय समिति की दार्जिलिंग जिला कमेटी ने रविवार को कूचबिहार रास मेला मैदान में नगेंद्र रॉय उर्फ अनंत महाराज द्वारा रॉय साहेब पंचानन वर्मा के बारे में की गई टिप्पणी के विरोध में फांसीदेवा के लिउसीपाकरी स्थित सिद्धू कान्हू पुस्तकालय में एक विरोध सभा का आयोजन किया। संगठन ने अनंत महाराज की ऐसी टिप्पणियों की कड़ी निंदा की।
संगठन का दावा है कि महाराज ने अपनी टिप्पणी के माध्यम से उत्तर बंगाल के राजबंशी समुदाय के हर आम व्यक्ति का अपमान किया है। संगठन की जिला समिति के महासचिव चंद्रमोहन रॉय ने कहा कि अनंत महाराज के बयान में राजबंशी समुदाय का अपमान स्पष्ट झलकता है। कुछ दिनों पहले, कूचबिहार में एक डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी ने भी राजबंशी समुदाय को नीचा दिखाने की कोशिश की थी। इस तरह की गतिविधियों को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अनंत महाराज की पंचानन वर्मा पर टिप्पणी से विफरा राजवंशी समुदाय
