Thursday, August 28, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

कन्याश्री दिवस पर लाभार्थी सोनामणि मंडल को किया गया सम्मानित

सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। पश्चिम बंग सरकार की नारी एवं शिशु विकास एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से सिलीगुड़ी के महकमा शासक दक्रतर द्वारा कन्याश्री योजना की बारहवीं वर्षगांठ का आयोजन किया गया। स्थानीय दीनबंधु मंच में आयोजित इस समारोह में जिला शासक प्रीति गोयल, महकमा शासक अवध सिंहल, राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, एसजेडीए के चेयरमैन दिलीप दूगड़ समेत अन्यान्य मौजूद थे।
आज कोलकाता में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति प्राप्त कन्याश्री योजना की बारहवीं वर्षगांठ कार्यक्रम को प्रोजेक्टर के माध्यम से दीनबंधु मंच में दिखाया गया। आज के सामरोह में कन्याश्री योजना की लाभार्थी सोनामणि मंडल समेत विभिन्न क्षेत्रों में सफल होने वालों को तथा कई स्कूल और कालेज में सक्वमानित किया गया।
मेयर गौतम देव ने कहा कि हर साल 14 अगस्त को कन्याश्री दिवस मनाया जाता है। कन्याश्री योजना ने पूरे विश्व में सुनाम अर्जित किया है। पूरे राज्य में 93 लाख कन्याश्री के लाभार्थी हैं। यह एक सामाजिक और मील का पत्थर वाला योजना है। कन्यायें पढ़ाई-लिखाई करके अपने क्षेत्र में प्रतिष्ठिïत हो सके, इसके लिए राज्य की मुक्चयमंत्री ने इस योजना को लागू किया जो विश्व भर में प्रशंसित हुआ है।
कन्याश्री लाभ प्राप्त करने वाली सोनामणि मंडल ने कहा कि कन्याश्री-2 प्राप्त कर जीएनएम कोर्स करके आज वह सफल हुई है। वर्तमान में वह 47 नक्वबर वार्ड के पातिकालोनी में हेल्थ सेन्टर में नर्स का काम कर रही है। माटीगाड़ा के तुम्बाजोत में रहने वाली सोनामणि के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। कवि सुकांत हाई स्कूल से पढ़ाई की। उच्च माध्यमिक पास करने के बाद सूर्यसेन कालेज में भूगोल लेकर पढ़ाई की। इसके बाद स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप उसे प्राप्त हुआ। कन्याश्री-2 के लिए आवेदन किया। 25 हजार रूपये मिलने के बाद कोलकाता में सागरदत्त अस्पताल में तीन साल के लिए जीएनएम कोर्स किया। कन्याश्री योजना रहने के कारण उसका सपना साकार हो गया। आज जो उसे सम्मान दिया गया, उसके लिए उसने प्रशासन को धन्यवाद दिया।

Popular Coverage