सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक पुलिस ने किराना दुकान की आड़ में चल रहे मादक पदार्थ के कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से 267 ग्राम ब्राउन शुगर और 45 हजार रुपये नगद बरामद कर विश्वास कॉलोनी निवासी अख्तर अली (33) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अतर अली अपने घर में किराना दुकान चला रहा था, लेकिन उसी दुकान की आड़ में वह ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा था। बताया गया कि आरोपी कुछ दिन पहले कालियाचक से ब्राउन शुगर लेकर आया था और वह अपने किराना दुकान से बिक्री कर रहा था।
मामले की गुप्त सूचना मिलने पर माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक पुलिस ने ग्राहक बनकर अभियान चलाया और दुकान से 267 ग्राम ब्राउन शुगर और 45 हजार रुपये नगद बरामद की। इसके बाद आरोपी अतर अली को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी को आगामी कल सिलीगुड़ी अदालत में पेश करेगी।
पुलिस ने बताया कि अतर अली इससे पहले भी मादक तस्करी के मामले में गिरतार हो चुका है। आरोपी के पास कालियाचक से ब्राउन शुगर कैसे पहुंचा और इस तस्करी कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।