Wednesday, August 27, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

कैंप के परिदर्शन पर पहुंचे मेयर गौतम देव

सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नई योजना आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान कार्यक्रम का कैंप आज सिलीगुड़ी के 33 नंबर वार्ड में आयोजित हुआ। वार्ड के नवग्राम प्राथमिक विद्यालय में आज कैंप आयोजित हुआ, जिसका परिदर्शन करने के लिए मेयर गौतम देव पहुंचे।

मेयर ने कहा कि वार्ड नंबर 33 में कुल 12 बूथ हैं जिसके लिए एक करोड़ 15 लाख रूपये मंजूर हुए हैं। आज 78 बूथों को मिलाकरकैंप का आयोजन हो रहा है, जिसमें वार्ड के आम नागरिक अपने इलाके में क्या काम करने की जरूरत है, उसके बारे में बताया है। आगामी 21 तारख को भी एक कैंप का आयोजन वार्ड में होगा। रास्ता, नाला से लेकर बिजली आदि कहां क्या जरूरत है, प्राथमिकता देकर काम किया जायेगा।

Popular Coverage