नक्सलबाड़ी (निज संवाददाता)। अखिल भारतीय गणतांत्रिक महिला समिति के सम्मेलन में आरजी कर मामले की मांग को लेकर आवाज बुलंद की गयी। महिला समिति की सदस्यायों ने न्याय की मांग को लेकर नक्सलबाड़ी में मार्च भी निकाला। आज अखिल भारतीय गणतांत्रिक महिला समिति की नक्सलबाड़ी शाखा का तीसरा सक्वमेलन नक्सलबाड़ी के बाबूपाड़ा में आयोजित हुआ।
सम्मेलन में अखिल भारतीय गणतांत्रिक महिला समिति की सदस्यायों ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा और महिला के कार्य के मुद्दे पर भी चर्चा की। वे आरजी कर मामले में न्याय की मांग को लेकर सडक़ों पर भी उतरीं। मुख्य रूप से 2011 से बलात्कार की घटनाओं में एक के बाद एक वृद्धि हुई है और 100 दिनों के कार्य योजना पर प्रतिबंध के कारण अन्य राज्यों में काम करने गए कई लोगों को प्रताडि़त किया जा रहा है, उसी के प्रतिवाद में यह यह सभा है, ऐसा अखिल भारतीय गणतांत्रिक महिला समिति की राज्य समिति की सदस्या शिवानी दासगुप्ता ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा।
गणतांत्रिक महिला समिति के सम्मेलन में आरजी कर मामले में न्याय की मांग
