Wednesday, August 27, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

चुनाव आयोग को ‘चुनाव आयोग’ की तरह काम करना चाहिए : जदयू विधायक संजीव कुमार

पटना (आईएएनएस)। बिहार में इस साल चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले चुनाव आयोग मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण कर रहा है। इसे लेकर पटना से दिल्ली तक घमासान मचा हुआ है। इस बीच, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को माफी मांगने के लिए कहना जदयू के विधायक संजीव कुमार को पसंद नहीं आया।उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को चुनाव आयोग की तरह काम करना चाहिए। पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी से माफी मांगने को कहने को लेकर कहा, “यह एक सेंसलेस बात है। माफी किस चीज के लिए मांगनी है? चुनाव आयोग कौन होता है किसी नेता को माफी मंगवाने वाला? चुनाव आयोग कोई राष्ट्रीय पार्टी नहीं है। अच्छा यही होगा कि चुनाव आयोग अपना काम करे। ऐसा बयान देकर खुद ही उलझाने वाली बात हो जाती है।”

दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कई तरह के आरोप लगाए थे। चुनाव आयोग ने उनके आरोपों को पूरी तरह निराधार और गलत बताया। उन्होंने कहा कि अगर इन आरोपों के सबूत हैं तो सात दिन के भीतर शपथपत्र के रूप में पेश करने होंगे, वरना पूरे देश से माफी मांगनी पड़ेगी।

इधर, जदयू के विधायक ने एसआईआर प्रक्रिया में मुजफ्फरपुर में मृत व्यक्ति को जीवित करने पर कहा, “मेरे गांव में 28 लोग हैं जो हमारे वोटर हैं। तीन-चार साल से वे नहीं आए हैं। यह मेरे अपने बूथ की बात है। उनका भी नाम कट गया है। वे कोई घुसपैठिए नहीं हैं, हमारे समाज और हमारी जाति के हैं और दिल्ली-मुंबई में काम करते हैं।” उन्होंने कहा कि संपर्क नहीं कर पाने के कारण उनका नाम कट गया। अब वह चुनाव में वोट देने आएंगे तो क्या कहेंगे? उन्होंने कहा कि गलतियां तो हो ही रही हैं। सही मतदाताओं के भी नाम कट जा रहे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर कहा कि यह अच्छी बात है।

Popular Coverage