Wednesday, August 27, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

टोटो को लेकर राज्य सरकार की नीति तैयार, जल्द किया जायेगा लागू : स्नेहाशीष चक्रवर्ती

टोटो को लेकर राज्य सरकार की नीति तैयार, जल्द किया जायेगा लागू : स्नेहाशीष चक्रवर्ती
सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। राज्य सरकार ने टोटो को लेकर एक नीति निर्धारित की है, जिसे जल्द ही लागू किया जायेगा। ऐसा आज यहां एक बैठक के बाद राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने बताया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गैर पंजीकृत लाइसेंसविहीन ई-रिक्शा को पंजीकृत कराया जायेगा। मोटर वाहन एक्ट है, उसी एक्ट के तहत इन सबों को पंजीकृत किया जायेगा। क्यूआर कोड समेत एक स्टीकर दिया जायेगा। इससे पता चल पायेगा कि कितने ई-रिक्शा हैं। जो सब गैर कानूनी ढ़ंग से ई-रिक्शा तैयार किया जाता है, उन सब को बंद किया जायेगा। वैध एवं स्वीकृत जो गाड़ी बेचने वाले हैं, वही ये बेच पायेंगे।
ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम के जनप्रतिनिधि, टोटो यूनियन सभी मिल बैठकर टोटो रिक्शा को अनुशासन में लायेंगे। टोटो को लेकर ढ़ेरों शिकायतें हैं। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो रही है। इस बीच सिलीगुड़ी में बिना नंबर वाले टोटो को शहर में घुसने नहीं दिया जा रहा है। नये सिरे से रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है। किसी भी शहर का वाहन की क्षमता होता है।
मंत्री ने आगे कहा कि टोटो रिक्शा के लिए कोई परमिट नहीं लगता है। चूंकि टोटो पर्यावरण बांधव वाहन है, इस कारण सेंट्रल मोटर वेहिकल्स एक्ट के अनुसार परमिट की जरूरत नहीं है। इस कारण कोई भी खरीदकर सडक़ पर उतार दे रहा है। राज्य परिवहन विभाग के पास नियंत्रण के लिए कोई अधिकार नहीं है। बेरोजगार युवक लोग अपनी जीविकोपार्जन कर रहे हैं। एक टोटो चालक की रोजी-रोटी छिन लेने की सरकार का कोई मंशा नहीं है। हमें केवल इन वाहनों को अनुशासन में लाना होगा। ट्रैफिक जाम से मुक्त वाहन चलने पर आम लोगों को भी कोई आपत्ति जैसी बात नहीं है। स्टीकर देने के बाद चलने के रूट निर्धारित किया जायेगा। एक नियम कानून का अंकुश रहेगा, क्योंकि अनेक बच्चे भी टोटो चला रहे हैं। 18 साल से कम उम्र के बच्चे टोटो नहीं चला सकते।
एक दूसरे सवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि पूजा से पहले पूरे राज्य में यह चालू किया जायेगा। मोटर वाहन विभाग द्वारा स्टीकर दिया जायेगा।रजिस्ट्रेशन देने के मामले में गरीब टोटो चालकों को भला क्यों कनून में बांधेंगे। राज्य सरकार लोगों के जीविका को क्षतिग्रस्त नहीं करना चाहती है। आम लोगों को ट्रैफिक जाम को लेकर समस्या है। पहले से गैर पंजीकृत सभी टोटो को स्टीकर दिया जायेगा।
एक अन्य सवाल के उत्तर में श्री चक्रवर्ती ने कहा कि 200 नई बसें खरीदने को मंजूरी मिल गई है। नई-नई बसें आ रहीं हैं एवं बसों की संख्या बढ़ रही है। अगले छह महीने में 200 बसें चलने लगेंगी।

Popular Coverage