Friday, August 29, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

डुआर्स मानसून टूरिज्म फेस्टिवल 2025 का भव्य समापन, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे भाईचुंग भूटिया

दार्जिलिंग। लत को नहीं, खेल-कूद को अपनाएं जैसे प्रेरणादायक संदेश के साथ डुआर्स क्षेत्र में स्थायी पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित डुआर्स मानसून टूरिज्म फेस्टिवल 2025 का भव्य समापन रविवार को फालाकाटा में हुआ। यह तीन दिवसीय महोत्सव सीआईआई नॉर्थ बंगाल, वाईआई, एसीटी और फालाकाटा टाउन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में तथा अलीपुरद्वार जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया था। समापन दिवस पर नशामुक्त समाज के संदेश के साथ महिला एवं पुरुष वर्गों में 5, 10 और 25 किलोमीटर की विभिन्न श्रेणियों में मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। दौड़ में डुआर्स क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों के अलावा दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, सिक्किम, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राष्ट्र नेपाल व भूटान से भी धावकों ने भाग लिया। मैराथन का शुभारंभ सुबह 5 बजे मदारीहाट-फालाकाटा रोड से हुआ और समापन फालाकाटा टाउन क्लब के खेल मैदान में किया गया। विजेताओं को पदक के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान एवं पद्मश्री सक्वमानित भाईचुंग भूटिया थे। उन्होंने इस आयोजन को उत्तर बंगाल के पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
मैराथन संयोजक विक्रम राई ने कहा कि यह आयोजन पर्यटन के साथ-साथ क्षेत्रीय धावकों को भी प्रोत्साहन देने का माध्यम बना है और भविष्य में इसे और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाना चाहिए। मुख्य आयोजक राज बसु ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तर बंगाल में सतत पर्यटन विकास के साथ-साथ समाज को नशामुक्त बनाना है। उन्होंने वसुधैव कुटुंबकम की भावना को आगे बढ़ाने की अपील की और कहा कि इस आयोजन ने डुआर्स को देश और पड़ोसी देशों तक पहचान दिलाई है। समापन अवसर पर आयोजकों ने भाईचुंग भूटिया को सक्वमानित भी किया।

Popular Coverage