सिलीगुड़ी। तेरापंथ महिला मंडल द्वारा तीज सिंधारा का भव्य आयोजन आज तेरापंथ भवन में हुआ जिसमें लगभग ढाई सौ से अधिक बहनें शामिल हुईं। मुनिश्री के मंगलाचरण व नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
अध्यक्ष रंजू सेठिया एवं मंत्री समता पगारिया ने अध्यक्ष-मंत्री के रिश्ते पर आधारित एक मनोरंजक नाटक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मंडल की गौरवशाली परंपरा को नमन करते हुए पिछले 40 वर्षों से सेवा दे रही सभी पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री बहनों का विशेष रैंप वॉक कराया गया और सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में गीत, नृत्य, स्किट, सिंगिंग सहित विविध प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 60 वर्ष से ऊपर की बहनों द्वारा प्रस्तुत शानदार कव्वाली को विशेष सराहना मिली। ‘रिश्ते’ थीम पर आयोजित प्रतियोगिता ने भी सभी को भाव-विभोर कर दिया।
श्रीमती सुधा मालू एवं श्वेता भदानी द्वारा पूछे गए रोचक प्रश्न और सरप्राइज गिक्रट्स ने उत्साह दोगुना कर दिया। संयोजिका बहनें सरोज सेठिया, पिंकी भंसाली, मनीषा डागा एवं सपना बेद ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई एवं जूली बोथरा का भी विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन सभी पदाधिकारी बहनों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उपस्थित सभी ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
तेरापंथ महिला मंडल की ओर से तीज सिंधारा पर्व धूमधाम से मनाया गया
