दार्जिलिंग। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस दार्जिलिंग महकमा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक नेपाली साहित्य सम्मेलन भवन में हिन्दी सेल के चेयरमैन चंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन कवित राई और पाल्देन लामा ने किया, जबकि स्वागत भाषण पाल्देन लामा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन गेपन पारु गिरी ने किया। बैठक की प्रमुख अतिथि एवं जिला अध्यक्ष शांता क्षेत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वे अंतिम सांस तक पार्टी के लिए कार्य करती रहेंगी और जनसेवा करती रहेंगी।
उन्होंने राज्य की मुक्चयमंत्री सुश्री ममता बनर्जी से अपने अच्छे संबंधों का उल्लेख करते हुए दार्जिलिंग और कर्सियांग के लिए विष्णु गोले को पार्टी का पर्यवेक्षक नियुक्त करने की घोषणा की। साथ ही सिद्धार्थ थामी को दार्जिलिंग नगर समिति का युवा अध्यक्ष घोषित किया गया। दार्जिलिंग नगर समिति के सचिव देवेन्द्र घतानी ने मांग की कि महकमा स्तर पर किसी प्रभावशाली नेता को जि मेदारी सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की छलपूर्ण राजनीति अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी। पर्यवेक्षक बनाए गए विष्णु गोले ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर शांता छेत्री को जिला अध्यक्ष और एलबी राई को चेयरमैन मनोनीत किए जाने पर सम्मानित किया गया। सक्वमान पत्र रमेश कडरिया और रंजन योंजन ने पढ़ा तथा चन्दन कुमार सिंह, अनुप हांग सुब्बा और नगर पार्षद संजय गुरुंग द्वारा सम्मान प्रदान किया गया। करीब दो घंटे चले इस कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेतृत्व की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। प्रमांग राई, दिनेश गुरुंग, तीर्थराज लिक्वबू, आसंग सुब्बा, सीबी सुब्बा, मन्जिल राई, ललित गुरुंग, नीलम मणि प्रधान, राजेश छेत्री, संजीला छेत्री, प्रदीप सुब्बा, सन्तोष सुब्बा समेत कई नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुप हांग सुब्बा, चन्दन कुमार सिंह, दावा लेप्चा, प्रमांग राई, सिद्धार्थ थामी, आसंग सुब्बा और विष्णु गोले का विशेष सहयोग रहा।