नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के तीन स्कूलों दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका, मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल द्वारका और ग्रेटर कैलाश स्थित ब्लू बेल्स स्कूल तथा एक कॉलेज को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी भरी कॉल और ईमेल मिली है। इसके अलावा सागरपुर स्थित दीप मॉडल स्कूल को भी धमकी भरा मेल मिला है। धमकी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि आज सुबह सात बजकर 24 मिनट पर कंट्रोल रूम को बम धमकी की सूचना मिली थी। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्कूल परिसर खाली करा लिये गये थे। बम की सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वाड और दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंच कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
डीपीएस द्वारका को आज बम की धमकी वाला कॉल आया। एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने स्कूल परिसर खाली करा लिया है। तलाशी के लिए पुलिस और बम निरोधक दस्तों को मौके पर बुलाया गया है।
एक अभिभावक ने कहा, ‘‘हमें स्कूल से बच्चों को वापस ले जाने का संदेश मिला था। उन्होंने कारण नहीं बताया। इसलिए हम अपने बच्चे को वापस लेने आए हैं।’’ द्वारका सेक्टर-4 स्थित मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने स्कूल परिसर को खाली करा लिया है। तलाशी के लिए पुलिस और बम निरोधक दस्तों को मौके पर बुलाया गया है।
इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल चुके हैं। स्कूलों के अलावा दिल्ली के आईपी कॉलेज फॉर विमेन, ङ्क्षहदू कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को ईमेल के जरिए बम की धमकियां मिल चुकी हैं। लेकिन तलाशी के बाद सभी धमकी झूठी निकली हैं।