कोलकाता। दिल्ली में हुए कार बम विस्फोट के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। पश्चिम बंगाल में भी रेलवे और शहर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। बुधवार सुबह से बांकुड़ा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड की मदद से सघन तलाशी अभियान चलाया। स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, पार्सल कार्यालय और पार्किंग क्षेत्र तक में हर वाहन व सामान की बारीकी से जांच की गई। यात्रियों के बैग और ट्रेनों के हर कोच में भी स्नीफर डॉग्स की मदद से तलाशी ली गई। अधिकारियों के अनुसार, ऊपरी आदेश के तहत यह तलाशी अभियान फिलहाल लगातार जारी रहेगा।
इधर, कोलकाता में भी दिल्ली धमाके के बाद लालबाजार (कोलकाता पुलिस मुख्यालय) ने सतर्कता बढ़ा दी है। सभी थानों और ट्रैफिक गार्ड्स को नाका चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार सुबह पुलिस ने पार्क स्ट्रीट समेत शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित होटलों पर छापेमारी की और ठहरे हुए मेहमानों की पूरी जानकारी जुटाई। हॉटल रिकॉर्ड और रजिस्टर की भी जांच की गई। सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार देर रात पुलिस आयुक्त ने सभी थाना प्रभारियों और ट्रैफिक अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर सुरक्षा रणनीति तय की। निर्देश दिया गया कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर नाका चेकिंग होनी चाहिए ताकि कोई भी वाहन पुलिस की नजर से बच न सके। संदिग्ध वाहनों की डिक्की और अंदरूनी हिस्से की जांच अनिवार्य की गई है। यहां तक कि नीली या लाल बत्ती लगे वाहनों के चालकों से भी पूछताछ करने का निर्देश दिया गया है। लालबाजार ने यह भी आदेश दिया है कि किसी इलाके में नए या संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तुरंत उसकी जानकारी ली जाए और शक की स्थिति में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए। दिल्ली धमाके के बाद राज्यभर में सुरक्षा बलों की चौकसी बढ़ा दी गई है और रेलवे से लेकर होटलों तक हर स्तर पर सघन तलाशी अभियान जारी है।



