Wednesday, August 27, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

दुर्गा पूजा से पहले जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन ने सभी खराब सडक़ों की मरम्मत का दिया निर्देश, डीएम की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

जलपाईगुड़ी (संवाददाता)। आसन्न दुर्गा पूजा को देखते हुए जलपाईगुड़ी की जिला मजिस्ट्रेट शमा परवीन ने महालया से पहले जिले की सभी खराब सड़कों की मरम्मत करने के आदेश दिए हैं। वहीं, पूजा समितियां भी अब 1 सितंबर से प्रशासन के वन-विंडो पोर्टल ‘आसान’ के माध्यम से पूजा की अनुमति के लिए आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के बाद, विभिन्न विभागों द्वारा संयुक्त स्थल निरीक्षण के बाद ही पूजा की ऑनलाइन अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा, सभी पूजा मंडपों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट सभागार में जलपाईगुड़ी जिले में दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर पुलिस और प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी गयी। बताया गया कि मूर्ति विसर्जन का दिन 2 और 3 अक्टूबर तय किया गया है। वहीं, कार्निवल 4 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
गौरतलब है कि दुर्गा पूजा में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन जिले भर के शहरी या पंचायत क्षेत्रों के रिहाइशी इलाकों में सडक़ेें टूटी एवं गड्ढों से भरी हैं।

ऐसे में, आज की बैठक में जिला मजिस्ट्रेट शमा परवीन ने कहा कि सडक़ों की तुरंत मरक्वमत के आदेश दिए गए हैं। कम से कम गड्ढों की मरक्वमत करके उन्हें आवाजाही के लायक बनाने को कहा गया है। वहीं, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट धीमान बारुई ने बताया कि इस बार पूजा आयोजकों से पूजा मंडप में सीसीटीवी कैमरे लगाने, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, अग्निशामक यंत्र और बिजली का उचित उपयोग करने को कहा जा रहा है। पूजा आयोजकों को आज की बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था। बुधवार से पुलिस और प्रशासन महकमा और ब्लॉक स्तर पर बैठकें करेंगे और फिर पूजा आयोजकों को बैठक में बुलाकर उन्हें नियमों और विनियमों की जानकारी देंगे।

आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 1 अक्टूबर से प्रशासन के पोर्टल ‘आसान’ पर पूजा करने की अनुमति के लिए आवेदन किया जा सकेगा। बैठक में जलपाईगुड़ी, माल, मैनागुड़ी और धूपगुड़ी नगर पालिकाओं के चेयरमैन और वाइस चेयरमैनों को आमंत्रित किया गया था। जलपाईगुड़ी नगर पालिका के वाइस चेयरमैन सैकत चटर्जी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के लिए 2 और 3 अक्टूबर की तिथि तय की गई है। नगरपालिका विसर्जन घाटों पर आवश्यक व्यवस्था करेगी। इसके बाद, 4 अक्टूबर को जिला शहर में पूजा उत्सव का आयोजन होगा।

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक खंडाबहाल उमेश गणपत ने बताया कि इस बार पूजा समितियों द्वारा बिजली के उपयोग पर 85 प्रतिशत की छूट की घोषणा की गई है। इसके बावजूद, बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सक्चत कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, जलपाईगुड़ी, माल, मैनागुड़ी और धूपगुड़ी नगरपालिकाओं के लिए अलग-अलग यातायात नियंत्रण योजनाएं हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूजा से कुछ दिन पहले यातायात नियंत्रण की घोषणा की जाएगी।

Popular Coverage