नक्सलबाड़ी (निज संवाददाता)। नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत ने आज नक्सलबाड़ी बाजार में एक अभियान चलाया और साइनबोर्ड पर बंगाली भाषा में लिखना अनिवार्य करने का आदेश जारी किया। व्यापारियों को सूचित किया गया कि अगर निर्धारित समय के भीतर आदेश का पालन नहीं किया गया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हाल ही में व्यवसायी समिति के साथ हुई एक बैठक में ग्राम पंचायत बोर्ड ने हर दुकान के साइनबोर्ड बंगला भाषा में लिखना अनिवार्य करने का फैसला लिया था। इसी के तहत आज अभियान चलाया गया और व्यवसायियों को चेतावनी दी गई। अगर भविष्य में आदेश का पालन नहीं किया गया तो जरूरी कार्रवाई की जाएगी। आज के अभियान में मांस दुकानों के कारोबारियों को भी चेतावनी दी गई कि मृत जानवरों को सार्वजनिक रूप से नहीं लटकाया जा सकता। इससे स्कूली छात्रों में प्रतिकूल प्रतिक्रिया होती है।
नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत के आज के इस अभियान में पंचायत प्रधान जयंती कीरो, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ व्यवसायी समिति और ग्राम पंचायत के सदस्य भी शामिल हुए। उप प्रधान विश्वजीत घोष ने कहा कि नक्सलबाड़ी में ई-रिक्शा का उपद्रव इतना बढ़ गया है कि व्यवसायियों को उस इलाके में व्यवसाय करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। टै्रफिक पुलिस से व्यवसायियों और ई-रिक्शा चालकों के हितों का ध्यान रखते हुए पार्किंग की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही, सडक़ों को संकरा करके दुकान लगाने वाले सभी व्यवसायियों को भी आज चेतावनी दी गई। उप प्रधान ने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
नक्सलबाड़ी में भी जारी हुआ बंगला में साइनबोर्ड लिखने का आदेश
