चामूर्ची (निज संवाददाता)। बानरहाट ब्लॉक के हल्दीबाड़ी चाय बागान में उत्तर बंगाल नायक समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में नायक समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नायक समाज के बुजुर्ग, युवा, महिलाएं एवं विद्यार्थी बड़ी संक्चया में उपस्थित थे। बैठक में नायक समाज के लिए एकता जागरूकता एवं संगठित भविष्य की दिशा में कई महत्वपूर्ण विषय वस्तु पर चर्चा पर चर्चा हुई।
इस बैठक के पश्चात नायक समाज की बानरहाट ब्लॉक समिति का गठन किया गया। जो स्थानीय स्तर पर समाज की समस्याओं के समाधान, संस्कृति के संरक्षण और सरकारी स्तर पर समाज की पहचान और अधिकारों के लिए कार्य करेगी। नायक समाज की ओर से अजीत नायक ने बताया कि इस बैठक का मुक्चय उद्देश्य है समाज के संगठन को मजबूती प्रदान करना एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण एवं सामाजिक अधिकारों की दिशा को लेकर आगे बढ़ाना है।
उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक पहचान एवं संरक्षण के लिए समाज की परंपराएं जैसे लोकगीत, पारंपरिक, नृत्य भाषा एवं जीवन शैली जो किसी भी समाज की वास्तविक पहचान है, उसे बचाकर अगली पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सब की जिक्वमेदारी बनती है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अभिभावकों को जागरूक करना एवं बच्चों की शिक्षा संस्कार एवं मार्गदर्शन के लिए सतत प्रयास करना भी समाज का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है।