Wednesday, August 27, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

नारायणपुर में धार में नहाने के दौरान युवक लापता, तलाश जारी, एसडीआरएफ की देरी पर परिजनों ने किया सड़क जाम

मनिहारी/ कटिहार (नि.सं)। प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत भवन के पास कुंडी धार में नहाने के दौरान भागलपुर जिले के नाथनगर निवासी राजा ठाकुर (30) पिता सुबोध ठाकुर लापता हो गये। राजा ठाकुर अपने ससुराल नारायणपुर आये थे। जानकारी के मुताबिक घटना करीब दोपहर 2 बजे की है। राजा ठाकुर तीन अन्य लोगों के साथ धार में नहा रहे थे। तभी पानी की तेज बहाव के कारण गहरे पानी में चले गए। उनका कोई पता नहीं चल सका है।
राजा ठाकुर की शादी नारायणपुर वार्ड संख्या 12 निवासी सदानंद ठाकुर की पुत्री अर्चना देवी से हुई थी। उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। घटना के बाद एसडीआरएफटीम के देर से पहुंचने पर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग को कुछ घंटों के लिए बाधित कर दिया। जाम के कारण कुछ घंटों तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। मौके पर मनिहारी पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाया और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया।
इस मामले में अंचल पदाधिकारी निहारिका ने बताया कि नारायणपुर कुंडी धार में एक युवक के डूबने की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम को खोजबीन के लिए भेजा गया है और अब तक युवक की तलाश जारी है।

 

Popular Coverage