बीरपाड़ा (निज संवाददाता)। नियमित वेतन और विभिन्न मांगों को लेकर डूआर्स क्षेत्र के तासाटी चाय बागान में गुरुवार को तृणमूल चाय बागान श्रमिक यूनियन ने गेट मीटिंग की।
इस दिन लगभग दो सौ से अधिक श्रमिक फैक्ट्री गेट के सामने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। उनकी मांग है कि तत्काल बकाया वेतन का भुगतान किया जाए और अन्य समस्याओं का भी शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगे नहीं मानी गईं, तो वे बड़े आंदोलन की राह पकड़ेंगे।
फालाकाटा ग्रामीण ब्लॉक आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष आनंद खड़िया ने बताया कि संबंधित चाय बागान में श्रमिकों को लगभग तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। श्रमिक गंभीर आर्थिक संकट में दिन काट रहे हैं। इसी बकाया वेतन की मांग को लेकर आज गेट मीटिंग की गई, जो दो दिनों तक चलेगी। अगर मांगें नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
तृणमूल चाय बागान श्रमिक यूनियन के केंद्रीय सह-उपाध्यक्ष उत्तम साहा ने कहा कि तासाटी चाय बागान के श्रमिकों को नियमित वेतन नहीं मिल रहा है और कई अन्य समस्याएं भी हैं। इस विषय पर आगामी 1 अगस्त को बीरपाड़ा के सहायक श्रम कार्यालय में बैठक बुलाई गई है, जहां समस्या पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।