धूपगुड़ी (निज संवाददाता)। छह साल पहले एक नाबालिका से प्रेम संबंध स्थापित कर, युवक ने उसे विभिन्न स्थानों पर ले जाकर बार-बार बलात्कार किया। बाद में जब लड़की बालिग हुई, युवक ने उससे विवाह कर लिया। लेकिन विवाह के बाद से ही महिला पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार किये जाने के आरोप उठे है।
घटना धूपगुड़ी ब्लॉक के झाड़ आलताग्राम 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत उत्तर खट्टिमारी इलाके की है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि छह साल पहले जब वह नाबालिक थी, उसी समय पड़ोस के एक युवक ने उससे प्रेम संबंध बनाया और उसे शादी का झांसा देकर कई जगहों पर ले जाकर बलात्कार करता रहा। बाद में जब लड़की बालिग हुई, तब युवक ने उससे शादी कर ली। लेकिन शादी के तुरंत बाद से ही युवक और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा उस पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार शुरू कर दिया गया।
पीड़िता ने बताया कि अत्याचार का स्तर इतना बढ़ गया कि वह गंभीर मानसिक तनाव में आ गई। अंतत: उसने डाउकीमारी पुलिस चौकी में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही धूपगुड़ी थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक और उसके परिवार की एक महिला सहित कुल तीन लोगों को गिरक्रतार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में पोक्सो एक्ट और वधू उत्पीड़न अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।