Thursday, August 28, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

फिरौती मांगने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार, अपहृत मुक्त

  • कटिहार (नि.सं)। पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को जिले के फलका थाना में प्रेस वार्ता का आयोजन कर अपहरण कांड का खुलासा किया। एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि 11 अगस्त को फलका थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि एक टोटो चालक का चार से पांच अपराधकर्मियों द्वारा अपहरण कर फिरौती के रूप में 01 लाख की मांगी की जा रही है तथा इनके परिजन के द्वारा फोन पे के माध्यम से 15 हजार रुपया अपहरणकर्ता के द्वारा बताये गए फोन पे नंबर पर भेजा गया है।
    मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टु रंजन सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। जिसके बाद गठित छापेमारी टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए अपहृत व्यक्ति को अपहरणकर्ता से मुक्त कराया गया। वहीं अपहृत व्यक्ति के फर्द बयान के आधार पर फलका थाना में मामला दर्ज किया गया। घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियो की पहचान छोटू कुमार पिता चंदन मंडल मोरसंडा मुसहरी, छोटू कुमार उर्फ छोटू मुनि पिता खगेश मुनि सोहथा, पंकज कुमार मंडल पिता विरेन्द्र मंडल सोहथा, दिलीप कुमार पिता विरो मंडल सोहथा तथा अमित कुमार राम पिता नरेश राम सोहथा सभी थाना फलका जिला कटिहार निवासी के रूप मे हुई है। गिरफ्तार आरोपियो के पास से 03 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 04 मोबाईल, 01 मोटरसाईकिल एवं नगद 200/- रू बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के विरूद्ध आगे की कारवाई की जा रही है।

Popular Coverage