सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। सिलीगुड़ी शहर में सडक़ों के किनारे बड़े-बड़े पुराने पेड़ों के गिर जाने की घटनाएं आये दिन घट रही हैं। शहर के हिलकार्ट रोड, सेवक रोड जैसे प्रमुख रास्ते के किनारे के पेड़ों से लेकर पाड़ा-मुहल्ला के अंदर भी पेड़ गिरने की घटनायें घट रहीं है। शनिवार को सिलीगुड़ी कालेज के द्वितीय गेट के सामने एक विशाल कृष्णचूड़ा का पेड़ जड़ से उखडक़र गिर गया। यह अतिव्यस्त सडक़ है। यहां सब समय वाहनों की आवाजाही होते रहती है। स्कूली बच्चों के साथ काफी लोग इधर से गुजरते हैं।
आज छुट्टïी होने के कारण भीड़ कम थी एवं बड़ी कोई दुर्घटना नहीं घटी। लगातार पेड़ों के गिरने के पीछे अंडरग्राउंड केबल लाइन बिछाने के लिए आम लोग मिट्टïी की खुदाई को जिक्वमेवार ठहरा रहे हैं। इससे पहले नगर निगम के विरोधी दल के नेता अमित जैन ने भी इसको लेकर सवाल उठाया था एवं कहा था कि रात के अंधकार में मिट्टïी खोदी जा रही है। श्रमिक लोग मिट्टïी खोद देते हैं। उनके साथ कोई अधिकारी नहीं होता है। पेड़ों की जड़ें कमजोर हो जाने के कारण इस तरह की घटनायें घट रहीं हैं। आज कॉलेजपाड़ा में पेड़ गिर जाने से रास्ता अवरूद्ध हो गया एवं शाम को नगर निगम की ओर से पेड़ काटकर रास्ता साफ किये जाने का काम शुरू किया गया।
बार-बार सडक़ पर गिर रहे हैं बड़े-बड़े पेड़
