Thursday, August 28, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

बालाजी हेल्थकेयर, सिलीगुड़ी में उन्नत स्त्री रोग संबंधी कैंसर की चिकित्सा सेवा की शुरूआत

सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। नारायणा आरएन टैगोर अस्पताल, मुकुंदपुर, कोलकाता ने सिलीगुड़ी के बालाजी हेल्थकेयर में स्त्री रोग संबंधित ऑन्कोलॉजी चिकित्सा सेवा की शुरूआत की है। इस सेवा से उत्तर बंगाल और आस-पास के क्षेत्रों की महिलाओं को विश्वस्तरीय, किफायती कैंसर देखभाल की सुविधा प्रदान करने की प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है। इस अवसर पर आयोजित एक पत्रकार सक्वमेलन में महिलाओं के कैंसर चिकित्सा की विशेषज्ञ डॉ. उपासना पालो (स्त्री रोग ऑन्कोलॉजी और रोबोटिक सर्जरी) ने कहा कि पूरी दुनिया में कैंसर बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है। आने वाले कुछ वर्षों में कैंसर रोग से सबसे ज्यादा लोगों की मौतें होंगी।
उन्होंने कहा कि नारायणा अस्पताल में कैंसर की समस्त चिकित्सा एक ही छत के नीचे उपलद्ब्रध है। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में यह नई इकाई स्त्री रोग संबंधी स्थितियों जैसे एडनेक्सल मास (डिबग्रंथि सिस्ट और ट्यूमर), गर्भाशय के ट्यूमर, असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव और सभी प्रकार के स्त्री रोग संबंधी कैंसर और पूर्व-कैंसर के लिए एकीकृत, लक्षण-आधारित उपचार प्रदान करेगी। वह हर महीने दो बार यहां चिकित्सा प्रदान करने के लिए आयेंगी। उन्होंने कहा कि कैंसर के मरीजों को सुपर-स्पेशलिस्ट स्त्री रोग विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में त्वरित निदान, जोखिम स्तरीकरण और प्रारंभिक हस्तक्षेप की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर बालाजी हेल्थकेयर के महाप्रबंधक शुभदीप मुखर्जी ने कहा कि महिलाओं के कैंसर के लिए समर्पित स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, इंटरवेंशन रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट और अन्य आवश्यक सेवायें उपलद्ब्रध करायेंगे,जो किफायती एवं उच्च गुणवîाा की होगी।
डॉ. पालो ने आगे कहा कि महिलाओं के कैंसर का इलाज संभव है, खासकर जब इसका जल्दी निदान हो जाए। सिलीगुड़ी में इस नई सुविधा के साथ ही कैंसर की चिकित्सा कराने वाले लोगों को सुविधा प्राप्त होगी। पत्रकार सक्वमेलन में बालाजी हेल्थकेयर की प्रबंध निदेशक श्रीमती पूजा झा भी मौजूद थीं।

Popular Coverage