Monday, January 26, 2026
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

बिहार में नहीं घुसे तीन पाकिस्तानी नागरिक : एडीजी दराद

पटना, (हि.स.)। बिहार में नेपाल के रास्ते कोई आतंकी प्रवेश नहीं किया था। जिन तीन आतंकियों के बिहार में घुसने की सूचना मिली थी, दरअसल, वे दुबई से काठमांडू होकर मलेशिया चले गए हैं। बिहार के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून-व्यवस्था (लॉ एंड ऑडर) पंकज दराद ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी।

एडीजी पंकज दराद ने पत्रकारों से बातचीत में जानकारी दी कि तीन पाकिस्तानी नागरिक जैश से जुड़े हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने बिहार में इंट्री नहीं की, वे दुबई से काठमांडू होकर मलेशिया चले गए हैं। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि बिहार में किसी भी आतंकी की इंट्री नहीं हुई है। दरअसल, जिन तीन पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर यह दावा किया जा रहा था कि वे बिहार में दाखिल हुए हैं, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री की जांच के बाद हकीकत कुछ और निकली है।

एडीजी के मुताबिक जांच में पाया गया कि तीनों पाकिस्तानी नागरिक 8 अगस्त को दुबई से काठमांडू (नेपाल) पहुंचे थे, लेकिन वहां से वे सीधे मलेशिया रवाना हो गए। इस दौरान उनके बिहार की सीमा में दाखिल होने का कोई सबूत या सुराग नहीं मिला। एडीजी ने कहा कि तीनों का जैश-ए-मोहम्मद या किसी अन्य आतंकी संगठन से संबंध है या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है। जांच एजेंसियां इस एंगल की भी गहन पड़ताल कर रही हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार पुलिस लगातार सतर्क है और सीमावर्ती इलाकों में गहन जांच की जा रही है। लेकिन इस समय तक की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बिहार में आतंकी घुसपैठ की खबरें निराधार साबित हुई हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर हाई अलर्ट जारी किया था और लोगों को सतर्क रहने की अपील भी की थी।

Popular Coverage