Monday, January 26, 2026
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

बीएसएफ की चौकसी से नाकाम हुई तस्करी की बड़ी कोशिशें, 12 दिनों में सोना, गांजा और मवेशी समेत 11 करोड़ से अधिक का माल जब्त

कोलकाता (हि.स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने पिछले 12 दिनों में तस्करी की कई बड़ी कोशिशों को नाकाम कर दिया। बीएसएफ ने शुक्रवार को जारी अपने एक बयान में बताया है कि दक्षिण बंगाल, गुवाहाटी और मेघालय सीमांत के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोना, गांजा और मवेशियों की तस्करी रोकी। इस दौरान जब्त किए गए माल की कीमत 11 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। 30 अगस्त को कूचबिहार इलाके में बीएसएफ ने सोने की तस्करी का नया तरीका पकड़ लिया। तस्करों ने 21 टेनिस बॉल में 43 सोने की बिस्कुट छिपाकर सीमा पार कराने की कोशिश की। इनका वजन 5.017 किलो था और कीमत करीब पांच करोड़ रुपये बताई गई। जवानों की चौकसी से यह नया तरीका तुरंत उजागर हो गया।

सात सितम्बर को कृष्णानगर इलाके में खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ ने एक तस्कर को पकड़ा और उसके पास से 35 सोने की बिस्कुट बरामद कीं। इनका वजन 4.677 किलो और कीमत 5.02 करोड़ रुपये थी। इसी तरह नौ सितम्बर को पेट्रापोल से पकड़े गए एक तस्कर की बाइक की एयर फिल्टर में छिपाकर रखे गए 4 सोने की बिस्कुट (496 ग्राम) मिले। इनकी कीमत लगभग 55.97 लाख रुपये है। 10 सितम्बर को कूचबिहार में एक रबर की गेंद से दो सोने की ईंटें (काटकर 4 टुकड़े) बरामद हुईं। इनका वजन 364.805 ग्राम और कीमत 41.14 लाख रुपये है।
11 सितम्बर को कूचबिहार में बीएसएफ की घेराबंदी में 8 से 10 तस्कर फंसे। जवानों ने एक को मौके पर पकड़ लिया जबकि बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। तलाशी में 19 बोरों में भरा 108 किलो गांजा और एक एंड्रॉयड मोबाइल (ओप्पो) बरामद हुआ। 11 सितम्बर को ही मेघालय के जोवाई इलाके में बीएसएफ ने 38 मवेशियों को सीमा पार भेजे जाने से बचा लिया। इनकी कीमत 4.90 लाख रुपये आंकी गई है।

विशेष महानिरीक्षक (पूर्वी कमान) महेश कुमार अग्रवाल ने जवानों की सफलता की सराहना की। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि सोना, नशे और मवेशियों की तस्करी रोकने में बीएसएफ लगातार अभियान तेज करेगी। जब्त किए गए सभी तस्कर, माल और मवेशियों को कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

Popular Coverage