अलीपुरद्वार (निज संवाददाता)। मदारीहाट में एक नाले से एक साथ 35 वोटर कार्ड मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, मदारीहाट के रविंद्रनगर से देवधारी की ओर जाने वाले रास्ते में एक छोटे पुल के नीचे नाले में ये वोटर कार्ड पड़े मिले।
स्थानीय निवासी उत्तम विश्वास की नजर सबसे पहले इन कार्डों पर पड़ी। कीचड़ से सने नाले के किनारे बिखरे वोटर कार्ड देख कर वह चौंक गए और तत्काल स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी। जल्द ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
उत्तम विश्वास ने बताया कि कुल 35 वोटर कार्ड मिले हैं। इनमें अधिकतर मदारीहाट, बीरपाड़ा, फालाकाटा और धूपगुड़ी क्षेत्रों के निवासियों के हैं। उन्होंने स्थानीय निवासी अमृत शर्मा के साथ मिलकर सभी कार्ड मादारीहाट थाने में सौंप दिए।
घटना की खबर फैलते ही राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है। मदारीहाट के तृणमूल नेता एवं अलीपुरद्वार जिला परिषद के वनभूमि कर्माध्यक्ष दीपनारायण सिन्हा ने कहा कि हमें इस बारे में जानकारी मिली है, प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
भाजपा नेता मिठू दास ने कहा कि अभी तो बहुत कुछ सामने आना बाकी है। सवाल यह है कि ये वोटर कार्ड किसने फेंके? पुलिस को इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने चाहिए।
मदारीहाट थाना प्रभारी ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इसे पूरी प्राथमिकता से देखा जा रहा है।
मदारीहाट में नाले में मिले 35 वोटर कार्ड
